नई दिल्ली, अगस्त 18 -- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और राज्य सभा सांसदों के साथ उनकी नोंक-झोंक के चर्चा हमेशा से ही सुर्खियां बटोरती रही है। अब, जबकि वह अपना पद छोड़ चुके हैं, तो उनके बारे में कई बातें कहीं जा रही हैं। इसी सिलसिले में शिवसेना उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी से जब पूछा गया कि क्या महिला सांसदों के साथ पूर्व सभापति जगदीप धनखड़ का व्यवहार अभद्र था? इस पर प्रियंका ने जवाब देते हुए कहा कि नहीं, ऐसा नहीं था। एएनआई से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, "नहीं, वह ऐसे बिल्कुल भी नहीं थे, अगर आप देखें तो महिलाओं को आगे बढ़ाने के मामले में वह बहुत ही ज्यादा ध्यान देते थे। महिला सांसदों को ज्यादा से ज्यादा सभा पति की कुर्सी पर बैठाकर अनुभव लेने का फैसला उन्हीं ने शुरु किया था, जो कि एक प्रकार से 50 फीसदी आरक्षण जैसा ही है... वह हम...