रुडकी, जून 8 -- गंगनहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि रंजिश के चलते आरोपियों ने घर में घुसकर हमला किया था। तथा एक युवती से छेडछाड़ भी की गई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पनियाला निवासी एक महिला ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें महिला ने बताया था कि उनके पति ने गांव के ही कलीराम के पिता से जमीन खरीदी थी। अब जमीन की कीमत बढ़ गई है। इसके चलते यह लोग जमीन को वापस करने का दबाव बनाने लगे। जब उन्होंने इंकार किया तो आरोपी उनसे रंजिश रखने लगे। आरोप लगाया कि इसके चलते ही तीन फरवरी 2025 को दूसरे पक्ष के लोग उनके घर में आ घुसे और उनके साथ मारपीट कर दी। आरोप लगाया कि परिवार की एक युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी धम...