सहारनपुर, दिसम्बर 4 -- विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विधायक किरत सिंह द्वारा अपनी विधायक निधि के सहयोग से एक महिला सहित पांच दिव्यांगों को मोटराईज्ड टाईसाईकिल प्रदान की गई। जिसे पाकर दिव्यांगजन बेहद खुश नजर आयें। गंगोह स्थित विधायक कार्यालय में इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, डॉ. औमपाल सिंह सैनी, मांगेराम बंदाहेडी, प्रधान मनोज मोहडा, अर्जुन सैनी, राजेश गांधी, अनुज प्रधान, सरताज कम्हेडा, मुकेश राणा, सोनी कलसी, जैलसिंह भारती, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अजय कुमार, नन्हे सिंह, सुर्यकान्त, प्रियम त्रिपाठी आदि रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...