शामली, मई 17 -- गांव तिसंग में चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा करने पर हल्का लेखपाल ने दो लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी, पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को हल्का लेखपाल अकरम अली ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि गांव तिसंग परगना बिडौली स्थित भूमि खसरा संख्या 98 रकबा 2.174 व खसरा संख्या 84 रकबा 0.655 है0 भूमि चारागाह ग्राम सभा के रुप में दर्ज है। खसरा संख्या 98 में 0.4200 है0 भूमि पर रामपाल पुत्र करताराम निवासी निवासी करनाल ने अवैध रुप से फसल बोकर कब्जा किया गया था, वहीं खसरा सं0 84 पर 0.1840 है पर मुनेश पत्नि बालेन्द्र निवासी घन्सैनी मुजफ्फर नगर द्वारा अवैध धान की फसल बोकर कब्जा किया गया है। लेखपाल ने तहरीर देकर पुलिस से दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने...