चंदौली, दिसम्बर 29 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। केंद्र सरकार की राहवीर योजना के तहत मंडलीय सड़क सुरक्षा की बैठक में जिले की एक महिला सहित आधा दर्जन नेक व्यक्तियों को वाराणसी के मंडलायुक्त सभागार में सोमवार को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी मंडलायुक्त सुन्नदू सुधाकरन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जान बचाने वाले नेक नागरिक को प्रोत्साहन के लिए राह-वीर योजना भारत सरकार की ओर से शुरू की गई एक पहल है। इसमें दुर्घटना के तुरंत बाद घायल को अस्पताल या ट्रॉमा केयर सेंटर ले जाने वाले व्यक्ति को 25 हजार नगद और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है। वही एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने कहा कि सभी नेक व्यक्तियों को 25 हजार रुपए की धनराशि के लिए मुख्यालय से अनुशंसा कर दी गई है। जहां से संस्तुति क...