हाथरस, अगस्त 4 -- सिकंदराराऊ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर एक महिला समेत तीन लोगों को सर्प ने डंस लिया। तीनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। मिथलेश पत्नी गंगाराम निवासी गांव बरतर खास अपने खेट पर कार्य कर रहीं थी तभी सांप ने उसके पैर में काट लिया। दूसरी घटना में मनोज कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी रेलवे स्टेशन अपने घर के पास सड़क पर गड्ढा कर रहा था तभी इसमें से सांप निकल आया और डंस लिया । तीसरी घटना में प्रवेश पुत्र बिंटू सिंह निवासी गांव रामपुर अपने बाबा को खाना देने जा रहा था रास्ते में उसे सांप ने काट लिया। हालत बिगड़ने पर सभी को परिजन उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये। जहां कई घंटों उपचार से स्वास्थ्य लाभ मिलने पर घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...