लखनऊ, नवम्बर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाजों ने महिला सहित तीन लोगों के बैंक खातों से 3.40 लाख रुपये उड़ा लिए। यह मामले अलीगंज, गुडंबा और सुशांत गोल्फ सिटी के हैं। अलीगंज के सेक्टर-के निवासी रोली पांडेय ने बताया कि 31 अक्टूबर को उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने बातों में फंसाकर कई खातों से 65,497 रुपये ट्रांसफर करा लिए। रोली ने अलीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। वहीं, गुडंबा के कंचनगर बहादुरपुर निवासी कृष्ण गोपाल के मुताबिक उनका खाता कोटक महिंद्रा बैंक में है। कुछ दिन पहले एक फोन आया। फोन करने वाली युवती ने क्रेडिट कार्ड कर्मी बनकर एक लिंक का एप भेजा है। डाउनलोड कर डिटेल भर दी। उसके बाद खाते से कई बार में 99,609 रुपये निकल गए। अर्जुनगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर निवासी हर्ष कुमार सिंह का खाता एसबीआई में है। उन्होंने बताया कि स...