झांसी, जनवरी 27 -- झांसी,संवाददाता चलती ट्रेन में महिला सहित तीन यात्रियों का सामान चोरी हो गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत जीआरपी से की है। जीआरपी ने तीनों यात्रियों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है। प्रियांशु सिंह निवासी फरुखाबाद 11 दिसम्बर को ट्रेन नम्बर 12156 शान ए भोपाल एक्सपे्रस के एसी कोच नम्बर ए-4 की सीट नम्बर 53 पर आगरा कैंट से रानी कमलापति की यात्रा कर रहा था। खाना खाकर यात्री सीट पर सो गया, तभी झांसी स्टेशन पहुंचने से पहले अज्ञात चोर ने जैकेट के अंदर से यात्री का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। झांसी स्टेशन निकलते ही उसकी आंख खुली तो देखा मोबाइल फोन जैकेट में नहीं था। वहीं प्रियंका परमार पत्नी रुद्र प्रताप सिंह परमार निवासी आनंद नगर बहोडापुर ग्वालियर 3 दिसम्बर को ट्रेन नम्बर 12617 मंगला एक्सप्रेस के एसी कोच नम्बर ए-2 की सीट नम्बर 49 पर...