रामपुर, जुलाई 8 -- कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक महिला वारंटी अरोपी सहित छह वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार करके चालान की कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा वारंटी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को वारंटी आरोपी नगर के निकटवर्ती गांव सेदू का मंझरा निवासी अकरम, दलीप, मोहल्ला तन्डोली निवासी मिलन, थाना क्षेत्र के ग्राम खुशहालपुर का मंझरा हमीरपुर निवासी असलम, नगर के मोहल्ला राहूपुरा निवासी शोएब कुरैशी, नगर के मोहल्ला युसूफ निवासी शहाना सहित छह वारंटी आरोपियों को उन्हीं के घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार शुदा वारंटी आरोपियों को पुलिस द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...