लखनऊ, अक्टूबर 29 -- साइबर जालसाजों ने महिला सहित छह लोगों के खातों से 11 लाख रुपये पार कर दिए। जालसाजों ने कहीं बैंककर्मी व पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया तो कुछ लोगों के खाते से फर्जी वेबसाइट के माध्यम से ठगी कर ली। पीड़ितों ने संबंधित थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। हजरतगंज के गोखले मार्ग स्थित 74 वर्षीय राजीव गुप्ता के मुताबिक उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा में है। जालसाज ने 25 अक्टूबर को उनके खाते से 1.65 लाख रुपये पार कर दिए। वहीं, गाजीपुर क्षेत्र के इंदिरानगर सी-ब्लॉक निवासी गनपत प्रसाद के मुताबिक 20 अक्टूबर की एक कॉल आयी। जालसाज ने बैंककर्मी बनकर कहा कि आपने नेट बैंकिंग के लिए आवेदन किया है। पीड़ित के इंकार करने पर जालसाज ने रिक्वेस्ट कैंसिल करने का झांसा देकर जानकारी हासिल कर ली। उसके...