हाजीपुर, दिसम्बर 2 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाने की पुलिस ने चैनपुर गांव निवासी महेश राम के पुत्र किशन कुमार के द्वारा नगर थाना हाजीपुर पुलिस के समक्ष दिये गये फर्द बयान के आधार पर मारपीट करने का आरोपित करते हुए दो महिला सहित आठ ग्रामीणों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस मामले में कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे ने बताया कि बीतें बुधवार को जख्मी किशुन कुमार ने नगर थाना पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बताया कि 23 नवंम्बर को अपनी शादी के लिए लड़की देखा देखी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान पूर्व के विवाद को लेकर पड़ोसी बब्लू राम,शंकर राम,संजय राय,अजय राम समेत अन्य नामजद आठ लोगों ने हथियार से लैस होकर सड़क पर रोक कर गाली गलौज करने लगा। जिसका विरोध किया तो उक्त सभी ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। शोर सुन बचाने आयी मौसी के साथ भी उक्त आरोपी ने मारपी...