अररिया, दिसम्बर 30 -- नरपतगंज, (ए.सं.) नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा, फतेहपुर एवं गोखलापुर पंचायत के आठ सौ से ज्यादा जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की सहायता राशि नहीं मिली है। राशि से वंचित जीविका दीदीयों ने सोमवार को फतेहपुर स्थित कार्यालय के सामने जमकर हंगामा किया। फिर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। इन तीनों पंचायत के जीविका समूह के सीएम यानी कम्यूनिटी मोबिलाइजर का आरोप है कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत घोषित 10 हजार रुपये की सहायता राशि अधिकतर लाभुकों के खातों में अब तक नहीं पहुंची है। जबकि उन लोगों ने सहायता योजना की घोषणा के बाद कागजात जमा करवा दिया था। अधिकतर पुराने समूह के सदस्यों को जहां लाभ से वंचित रखा गया है। वही नए बनाए गए समूह के सदस्यों को राशि मिल चुकी है। सभी का कहना था कि सरकार द्वारा 31 दिसंबर ...