बिहारशरीफ, मार्च 4 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। पंचायत पारथू की मुखिया कुमारी तृप्ति ने महिला सभा में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल रहा है। इस जमाने में बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए पिता और माता दोनों को काम करने की जरूरत है। आज महिलाओं के आर्थिक सुधार के लिए कई तरह की योजनाएं चल रही है। उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुखिया ने कॅरियर काउंसलिंग कर महिला को रोजगार करने के लिए सोलर प्लेट, हाट बाजार, मशरूम उत्पादन, ब्यूटी पार्लर, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, अगरबत्ती बनाना, पापड़, अचार, बकरी पालन योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर आंचल, गौतम, अंजुला कुमारी, अंजनी कुमारी, सविता देवी, गीता देवी, मेनका देवी, धनवंती देवी, इंदु देवी, बच्ची देवी व अन्य मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...