बेगुसराय, अप्रैल 20 -- खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बिहार की नीतीश सरकार के महिला सशक्तिकरण योजना की समीक्षा के लिए रविवार को महिलाओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खोदावंदपुर पंचायत भवन एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलमल्ला में आयोजित इस कार्यक्रम में अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी एवं मनरेगा के पीओ मनीष कुमार झा ने सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना की जानकारी दी। साथ ही मौके पर महिलाओं के अनुभव व सुझाव भी साझा किया। सीओ ने बताया कि बिहार की नीतीश सरकार बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूली छात्राओं को पोशाक योजना एवं साइकिल योजना का लाभ दे रही है। बालिकाओं के लिए मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार में नीतीश सरकार ने पूर्ण नशाबंदी लागू कर शराब के सेवन व कारोबार पर रोक लगा दिया है। जिससे अक्सर परिवारों में ...