रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। लोक सेवा समिति द्वारा दिल्ली में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण सम्मेलन सह परिचर्चा में शामिल होने के लिए समिति के अध्यक्ष नौशाद अहमद ने सोमवार को मंत्री नेहा तिर्की को औपचारिक रूप से आमंत्रित किया। आमंत्रण के दौरान, नौशाद अहमद ने मंत्री को 'युवा एवं राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने' विषय पर आधारित एक स्मारिका और एक कॉफी टेबल बुक भी भेंट की। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस परिचर्चा के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में सहायता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...