प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 20 -- सांगीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक आराधना मिश्रा मोना का जन्मदिन रविवार को महिला सशक्तीकरण दिवस के रूप में मनाया गया। लालगंज नगर पंचायत चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, सांगीपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह की अध्यक्षता में घुइसरनाथ धाम में समारोह हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ एंटी रोमियो टीम प्रभारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कांग्रेसियों ने केक काटा और सामाजिक महिला कार्यकत्रियों, महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। लालगंज तहसील और कैंप कार्यालय में भी जन्मदिन मनाया। इस दौरान सांगीपुर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन आराधना यादव, लालगंज की वार्डन वंदना पांडेय, शिक्षिका कामना उपाध्याय, महिला आरक्षी सुप्रिया, अखिलेश यादव को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...