नई दिल्ली, अगस्त 2 -- भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) बी. आर. गवई ने शनिवार को कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा प्रचारित सामाजिक-आर्थिक समानता और न्याय का सिद्धांत आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण डॉ. आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। न्यायमूर्ति गवई ने यहां डॉ. आंबेडकर कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में कहा कि उन्होंने जीवनभर सामाजिक-आर्थिक न्याय की विचारधारा को आत्मसात करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की प्रगति और विकास किसी भी समाज की तरक्की को मापने का एक पैमाना है। मुख्य न्यायाधीश गवई ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि डॉ. आंबेडकर कॉलेज की छात्राओं ने इन मानदंडों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर हमेशा कहते थे कि एक प्रतिष्ठित व्यक्ति और एक महान व्यक्ति में अंतर होता है। एक ...