मुरादाबाद, मार्च 18 -- दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालयीय साइकिल रैली निकाली गई। गुरु जंभेश्वर राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति के आदेशानुसार महिला सशक्तीकरण के लिए ये रैली निकाली गई। दयानंद कॉलेज की प्राचार्य प्रो. सीमारानी के निर्देशन व कैप्टन प्रो. मनी बंसल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति प्रो. सचिन माहेश्वरी को गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। रैली का शुभारंभ कुलपति ने हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य नारी सशक्तिकरण, महिला स्वास्थ्य और समानता के प्रति जागरूकता फैलाना था। कुलपति प्रो. माहेश्वरी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भाषण की पंक्तियों के माध्यम से कहा कि शिक्षा के उत्थान के लिए शिक्षकों को अधिक सामर्थ्यवान बनने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक उम...