बांका, मार्च 7 -- कटोरिया। आगामी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर नाबार्ड द्वारा महिलाओं के सम्मान सप्ताह के तहत गुरुवार को मुक्ति निकेतन कटोरिया स्थित सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अभिषेक आलोक ने की। इस बैठक का उद्देश्य महिलाओं के उत्थान, उनके विचारों को जानने और नारी सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं और अवसरों को उजागर करना था। बैठक में बांका जिले के विभिन्न प्रखंडों से महिला कृषक, कृषक उत्पादक संघ और नाबार्ड से जुड़े संस्थानों की महिलाएं शामिल हुईं। बैठक का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें नारी शक्ति की महत्ता और सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में दीप जलाए गए। इस अवसर पर नाबार्ड की कार्य योजना के तहत महिलाओं को कृषि और स्वरोजगार के लिए उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं और योजनाओं के बारे में विस्तार से ज...