वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए पुरुष संवेदीकरण जरूरी है। आर्य महिला पीजी कॉलेज और मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के वाराणसी कैंपस की ओर से 'शिक्षा द्वारा महिला सशक्तीकरण: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नए आयाम' विषयक दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी को वह गुरुवार को संबोधित कर रहे थे। संगोष्ठी का शुभारंभ प्रो. चतुर्वेदी और मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी हैदराबाद के कुलपति प्रो. सैयद ऐनुल हसन ने किया। प्रो. चतुर्वेदी ने कहा कि नई शिक्षा नीति महिलाओं को समान अवसर, नेतृत्व और उद्यमिता के क्षेत्र में बढ़ाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लैंगिक भेदभाव को समाप्त करने के लिए सभी स्तरों पर लड़कियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक ...