प्रयागराज, मई 25 -- पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होल्कर की जन्म त्रिशताब्दी स्मृति अभियान-2025 के उपलक्ष्य में रविवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के मुट्ठीगंज मंडल में पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एमएलसी विजय बहादुर पाठक ने कहा कि आज हम अपने देश का जो स्वरूप देख रहे हैं उसमें रानी अहिल्याबाई का महत्वपूर्ण योगदान है। उनका पूरा जीवन शौर्य, सादगी, समर्पण, संयम से भरा था। आज की पीढ़ी को ऐसी महान वीरांगनाओं के विषय में जानने-समझने की आवश्यकता है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर सनातन संस्कृति के पुनर्स्थापना की अग्रदूत थीं। उन्होंने विदेशी आक्रान्ताओं के कालखंड में जिस साहस, भक्ति और समर्पण से काशी से लेकर रामेश्वर तक देश के अनेक तीर्थस्थलों का पुनरुद्धार कराया, वह...