बेगुसराय, मई 2 -- नावकोठी, निज संवाददाता। घर की दहलीज से निकल कर जीविका से जुड़ी महिलाओं के सशक्तीकरण हो रहा है। हर क्षेत्र में महिलाएं स्वावलंबी हुई हैं तथा महिला सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं। तभी तो महिला संवाद में महिलाओं की महत्वपूर्ण भागीदारी हो रही है। ये बातें नावकोठी मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने शुक्रवार को नावकोठी आयुर्वेदिक औषधालय में तिरंगा जीविका महिला ग्राम संगठन की ओर से आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर कहीं। मुखिया राष्ट्रपति कुमार, बीपीएम मनोरंजन कुमार, सामुदायिक समन्वयक रेणु कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बीपीएम ने कहा कि महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तीकरण की दिशा में सरकार की पहल का सार्थक प्रभाव समाज में दिख रहा ...