बिहारशरीफ, जून 7 -- महिला सशक्तीकरण की दिशा में किये जा रहे कई प्रयास: मंत्री फोटो शेखोपुरसराय : अंबारी के प्लस टू विद्यालय में महिला संवाद में शामिल ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार व अन्य। शेखोपुरसराय, एक संवाददाता। प्रखंड के अंबारी प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार को आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने भाग लिया । उपस्थित महिलाओं को बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तीकरण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि हर जिले के सदर एवं अनुमंडल अस्पताल से लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में दीदी की रसोई और कैंटीन की स्थापना की जा रही है। इसके साथ सरकार अब सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों के पोशाक की सिलाई भी जीविका दीदियों को तैयार करने को दे रही है। अब प्रखण्ड स्तर पर खुलने जा रहे सिलाई केंद्...