धनबाद, जुलाई 17 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। सामाजिक संस्था रिवाज की ओर से धनसार स्थिति सिद्धि विनायक होटल में दो दिवसीय सावन व तीज मेले का आयोजन किया गया। सावन मेले के पहले दिन खरीदारों की भीड़ उमड़ी। मेले में 55 स्टॉल लगाए गए। विशेष कर महिलाओं ने डिजाइनर कपड़े, लेटेस्ट फैशन की ज्वेलरी, बच्चों के डिजाइनर कपड़े, होम डेकोरेशन आइटम, राखी और भगवान की पोशाक की खरीदारी की। मेला महिला सशक्तीकरण का संदेश दे रहा है। बुधवार को कार्यक्रम का उद्घाटन अखिल भारतीय मारवाड़ी महासम्मेलन की प्रांतीय सह सचिव पिंकी अग्रवाल, निर्मला तुलस्यान व डॉ नेहा बजाज ने संयुक्त रूप से किया। सावन का झूला बना आकर्षण का केंद्र: मेले में सावन का झूला आकर्षण का केंद्र बना। झूले को फूल एवं पत्तों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। महिलाओं और युवतियां ने झूले का आनंद उठाया। कार्यक्रम को...