मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरनगर। पीटी उषा कन्या इंटर कॉलेज तितावी में उत्तर प्रदेश पुलिस के तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस उपाधीक्षक फुगाना रूपाली राय चौधरी एवं सीओ मनोज कुमार गंगवार व अन्य पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के अधिशासी समन्वयक प्रवीण कुमार पुंडीर, प्रधानाचार्या उषा सिंह व श्री दीवान सिंह पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विकास कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्राओं, शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए रूपाली राय चौधरी एवं मनोज कुमार गंगवार ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम छात्राओं बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए जागरूक करने का एक मिशन है। महिलाएं समाज में पुरुषों के बराबर हिस्सेदारी लेकर अपना निर्णय स्वयं लेने की आजादी है। मिशन शक्ति हमें आत्मनिर्भर बनाता है। महिला सश...