हाजीपुर, मार्च 9 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीएम यशपाल मीणा ने तमाम महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कदम उठाए गए हैं। सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना शामिल है। जीविका से जुड़कर लाखों महिलाएं स्वयं अपनी सफलता की पटकथा लिख रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को पंचायती राज संस्थाओं, नगर निका...