शामली, मई 30 -- माता आहिल्या देवी होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर महिला सशक्तिकरण सम्मेलन के अंतर्गत महा सफाई अभियान एवं स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा एवं अध्यक्षा मुशयदा पत्नी हाजी राव जमशेद के निर्देशानुसार एवं एस बी एम मण्डल प्रबंधक जसलीन कौर जुनेजा के मार्गदर्शनमे वृहस्पतिवार को माता आहिल्याबाई देवी होल्कर की 300वीं जयंती पर नगर पंचायत सभागार कक्ष मे एक स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ अध्यक्षा राव मुश्यदा के द्वारा फीता काट कर किया गया। जिसमे सभी महिला-पुरुष सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।इसके साथ ही माता आहिल्याबाई देवी होल्कर जी की 300वीं जयंती के अवसर पर नगर के मदिरों, सड़को, सार्वजनिक स्थानों, तालाब एवं पार्को आदि पर विशेष महा सफाई अभियान ...