बिजनौर, नवम्बर 23 -- विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। महिला सशक्तिकरण को समर्पित इस आयोजन की शुरुआत मां सरस्वती, रानी लक्ष्मीबाई तथा लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ हुई। विद्यालय की आचार्या बहिन पारुल त्यागी ने सभी अतिथि बहनों का परिचय कराते हुए हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा नारी शक्ति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। जिन्हें उपस्थित सभी बहनों ने सराहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य साधना व मुख्य अतिथि निवर्तमान विधायक कमलेश सैनी विशिष्ट अतिथि प्रगति मित्तल, पायल आदि रही। कार्यक्रम में प्राइमरी विंग की प्र...