बक्सर, फरवरी 25 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस सप्ताह के चौथे दिन मंगलवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की तरफ से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस बीच महिला व बाल सशक्तिकरण और साइबर अपराध के संबंध में प्रचार-प्रसार किया गया। आम लोगों को इसकी जानकारी दी गई। स्कूली बच्चियों और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण और उनके अधिकारों से अवगत कराया गया। बता दें कि बीते 22 फरवरी को एसपी शुभम आर्य ने पुलिस सप्ताह का उदघाटन किया था। 27 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...