बरेली, नवम्बर 19 -- बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक केंद्र में मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तीकरण विषय पर चार दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला का शुभारंभ चित्रकला प्रतियोगिता से हुआ। प्रतियोगिता में नारी शक्ति के विभिन्न स्वरूपों को विषय बनाते हुए 50 से अधिक प्रतिभागियों ने ममता, साहस, नेतृत्व और समर्पण को कलाकृतियों से अभिव्यक्त किया। सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय ने बताया कि शृंखला में कविता, भाषण और स्लोगन लेखन प्रतियोगिताएं भी होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...