अमरोहा, नवम्बर 20 -- मंडी धनौरा। बाबा हरदेव सिंह डिग्री कॉलेज में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल ने ललिता, दीपिका राज व गरिमा को क्रमश: पहले तीन स्थान पर घोषित किया। विजेताओं को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण वर्तमान समय की सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक आवश्यकता है। इस दौरान राणा प्रताप सिंह, हितेश कुमार, अमरजीत, तरन्नुम, नेहा, तोषी, रिंकू, सुरजीत, सपना आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...