रांची, फरवरी 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड के अकादमिक भवन-3, में बुधवार को विश्वविद्यालय के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ और बीएड विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। इसमें दर्शाया गया कि कैसे जब एक लड़की अपने सपनों को पूरा करने के लिए घर से बाहर जाना चाहती है, तो घर-परिवार और समाज इस फैसले पर सहज महसूस नहीं कर पाता। नाटक में यह भी दिखाया गया कि अब परिस्थितियां धीरे-धीरे बदल रहीं हैं और समाज में कुछ लोग हैं जो लड़कियों के सपनों को पूरा करने में मदद करते हैं और उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। इसके कारण लड़कियां अपने सपने को पूरा करने में सफल हो जाती हैं। नुक्कड़ नाटक में बीए बीएड और बीएससी बीएड के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागिता की। मौके पर महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ शशि सिंह व ...