बरेली, नवम्बर 20 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 5-0 के तहत हो रही चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। इसका विषय महिला सशक्तिकरण रखा गया। सांस्कृतिक गतिविधि समन्वयक डॉ. ज्योति पांडेय ने बताया कि मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सांस्कृतिक केंद्र द्वारा कविता, भाषण और स्लोगन लेखन जैसी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनका उद्देश्य छात्र-छात्राओं में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नारी के बहुआयामी स्वरूप को अधिक सशक्त रूप में समाज के सामने प्रस्तुत करना है। भाषण प्रतियोगिता प्रभारी डॉ. सौरभ वर्मा ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता के लिए विश्वविद्यालय परिसर से 30 से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...