अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़। श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में मंगलवार को शिक्षा शास्त्र विभाग द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण में अनुभूति फाउंडेशन का योगदान विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर प्रतिमा श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। वर्कशॉप में मुख्य वक्ता अनुभूति फाउंडेशन की संस्थापिका राधा चौहान ने छात्रों को फाउंडेशन के योगदान के विषय में जानकारी दी। वर्कशॉप में लगभग 80 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन सपना यादव ने एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर शैली शर्मा ने किया कार्यक्रम में प्रोफेसर सीमा कौशिक एवं अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...