शामली, मार्च 10 -- राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भारत में महिला सशक्तिकरण-दशा एवं दिशा विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय सहारनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर विमला वाई. की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को भारत में महिला शक्तिकरण-दशा एवं दिशा विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में कुल सचिव वीरेंद्र कुमार मौर्य द्वारा स्वागत संबोधन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन वेबिनार संयोजक कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस डा. भूपेन्द्र कुमार द्वारा तथा तकनीकी संचालन आयोजन सचिव डा. डॉली द्वारा किया गया। वेबिनार में आमंत्रित क्षेत्रीय निदेशक एनएसएस समरदीप सक्सेना ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक अर्थव...