चंदौली, मई 31 -- चंदौली। ग्राम्य विकास विभाग की ओर से महिला सशक्तिकरण जिला स्तरीय गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को नियामताबाद डीपीआरसी पर किया गया। इसका शुभारम्भ डीआरडीए के परियोजना निदेशक बृजभान सिंह ने किया। इस दौरान अहिल्याबाई के 300 वीं जयन्ती पर महिलाओं को समाज में उनके योगदान आदि पर चर्चा की गई। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही वर्तमान में ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आदि के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर डीसी मनरेगा रविंद्र कुमार चतुर्वेदी, डीसी एनआरएलएम श्वेता सिंह, बीडीओ चकिया विकास सिंह, सकलडीहा के विजय कुमार सिंह, शहाबगंज के दिनेश सिंह, बरहनी के चंद्रभान उपाध्याय, नियामताबाद के शरद ...