साहिबगंज, मार्च 9 -- बोरियो। आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वालंबी सहकारी समिति लिमिटेड जेएसएलपीएस बोरियो की महिला स्वयं सहायता की महिलाओं ने महिला दिवस मनाया। महिलाओं ने रंगोली उकेरा। महिला सशक्तिकरण को लेकर बोरियो बाजार में रैली निकालीI मौके पर बीपीएम चंद बाबू अकरम, सीसी संतोष कुमार, पीआरपी जेहरुल शेख, ग्रुप सीआरपी पूनम देवी, बैंक सखी लक्ष्मी देवी, नेहा कुमारी, सखी मंडल की दीदी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...