लातेहार, जनवरी 30 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। प्रखंड के शेरगड़ा पंचायत भवन में बुधवार को मुखिया नीलिमा तिर्की की अध्यक्षता में महिला सशक्तिकरण एवं विकास को लेकर बैठक हुई। बैठक में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुखिया,पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक ने संयुक्त रूप से बताया कि महिला सशक्तिकरण एवं विकास को लेकर महिलाओं के लिए सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं चलाई जा रही है। जानकारी प्राप्त कर महिलाओं को इसका लाभ लेना चाहिए ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न हो सके। बैठक में विशेष रूप से सेनेटरी पैड का वितरण करने एवं गांव गांव में शौचालय बनवाने के लिए चर्चा किया गया। मौके पर सेरेंगडा पंचायत के मुखिया नीलिमा तिर्की,पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव,पंचायत सचिव अरविंद कुमार रवि सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...