चंदौली, सितम्बर 22 -- चंदौली। मिशन शक्ति-5 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन, महिला सशक्तिकरण को लेकर एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर रविवार को शिविर पुलिस लाइन महिला बीट पुलिस, प्रभारी थानाध्यक्ष की ओर से स्कूटी एवं बाइक रैली निकाली गई। रैली को सकलडीहा क्षेत्राधिकारी स्नेहा तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर भ्रमण के दौरान मिशन शक्ति-5 अभियान के संबंध में जागरूक किया। इस अवसर पर सकलडीहा सीओ ने कहा कि कहा कि भारतीय संस्कृति में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए मिशन शक्ति के पांचवें चरण के तहत नवरात्रि के दौरान विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। बाल अधिकार, घरेलू हिंसा, गुड-टच, बैड-टच से परिचित बेटियों ...