सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- बीजपुर। रिंहदनगर एनटीपीसी परिसर में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में साइबर सुरक्षा एवं बालिका सशक्तिकरण अभियान के तहत विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया गया। बीजपुर थाना प्रभारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सशक्त नारी समृद्ध प्रदेश के तहत मिशन शक्ति फेज 5 जारी है। सरकार महिलाओं के उत्थान एवं बेहतरी के लिए कई योजनाएं चला रही है। वृद्धा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ आदि महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। थानाध्यक्ष ने महिलाओं के लिए सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 102, 112, 101, 108, 1098 एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि संकट के समय बालिकाएं इन नंबरों के माध्यम से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकती है।...