लातेहार, फरवरी 22 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। छिपादोहर पंचायत सचिवालय में शनिवार को विधायक रामचंद्र सिंह ने चयनित लाभुकों के बीच धनकुटी मशीन का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा झारखंड सरकार का प्रयास है कि राज्य के सभी लोग स्वालंबी बने, खासकर महिला सशक्तिकरण एवं उनके स्वावलंबन के लिए लगातार सरकार पूरी दृढ़ता एवं कर्तव्य निष्ठ होकर कार्य कर रही है। छिपादोहर पंचायत में चयनित लाभुकों के बीच धनकुटी मशीन का वितरण इसी दिशा में सरकार द्वारा उठाया गया एक ठोस कदम है। धनकुटी मशीन का वितरण महिलाओं को सशक्त करते हुए अपने ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करने की दिशा एक जमीनी स्तर पर किया गया एक महत्वपूर्ण कार्य है। मौके पर प्रेम सिंह,राजू प्रसाद,निजाम अंसारी ,मुखिया बेरोनिका कुजूर,पंसस दिलीप कुमार सिंह , तेतर यादव,श्रवण सिंह,उपेंद्र यादव ,लाभु...