खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया। नगर संवाददाता महिला सशक्तिकरण के लिए मेरी बहन मेरा अभियान कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को पूरी तरह से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है। इस संकल्प को पूरा करना है। रविवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह यूथ फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक संजय खंडेलिया ने आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच सिलाई मशीन के वितरण के दौरान अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि एक प्रेरणादायक और परिवर्तनकारी पहल करते हुए महिलाओं के इस सशक्तिकरण के अभियान को अनवरत जारी रखना है। जिससे महिलाएं पूरी तरह से आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि हुनरमंद बहनों को सिलाई मशीनें दी गईं है कि जिससे वे अपनी कला सिलाई, बुनाई और कढ़ाई के माध्यम से न केवल आत्मनिर्भर बन सके , बल्कि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर सके। साथ ही कहा कि हमारी बहने...