मेरठ, सितम्बर 21 -- मिसेज इंडिया एशिया 2025 का खिताब जीतने वाली मेरठ की स्नेहा दीवान ने कहा वह महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करेंगी। खिताब जीतकर मेरठ लौटी स्नेहा दीवान ने शनिवार को अलेक्जेंडर क्लब में पत्रकारों के साथ बातचीत की। उन्होंने खिताब महिला सशक्तिकरण को समर्पित करते हुए कहा वह महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करेंगी। कहा यह जीत सिर्फ मेरी नहीं बल्कि पूरे मेरठ की है। अगर दिल और जान लगाकर मेहनत की जाए तो कोई भी सपना बड़ा नहीं होता। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजन फैशन मेराकी और इसके डायरेक्टर दिव्या जैन, करण सिंह, मुख्य प्रायोजक वेदी रिटेलर्स का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...