रामपुर, नवम्बर 7 -- राजकीय महाविद्यालय रज़ा नगर, स्वार मे गुरूवार को मिशन शक्ति 5 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण विषय पर एक विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. आर.एस. गिरी के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुआ। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं से आत्मनिर्भर, जागरूक और आत्मविश्वासी बनने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रो. डा. के.सी. दिवाकर, डा. अनुपम मित्र और डा. बी.एम. वर्मा सहित अन्य प्राध्यापकों की उपस्थिति रही। वक्ताओं ने अपने संबोधन में महिला शिक्षा, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और समाज निर्माण में महिलाओं की भूमिका पर विस्तार से विचार रखे। कार्यक्रम मे वक्ताओ ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान महिलाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त क...