अररिया, मई 16 -- जीविका ग्राम संगठन का अपना हो भवन, बैठक में होगी सुविधा महिला संवाद का 28 दिन पूरा, जारी है कार्यक्रम अररिया, संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का उच्च प्राथमिकता वाला महिला संवाद कार्यक्रम जिले में भी निर्धारित योजना अनुसार संचालित हो रहा है। गुरुवार को महिला संवाद कार्यक्रम ने अपना 28वां दिन पूरा कर लिया। जिला जीविका और प्रशासन इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कार्यक्रम मानता है। साथ ही दावा किया जा रहा है कि प्रतिदिन हर प्रखंड में दो पालियों में कुल 36 जगह आयोजित इस कार्यक्रम को सफलता मिल रही है। क्योंकि विशेष रूप से महिलाएं बड़ी संख्या में शरीक हो कर अपनी बात भी रख रही हैं। दी गई जानकारी के मुताबिक 18 संवाद रथ जिले के अलग अलग पंचायतों में लगातार भ्रमण कर सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी महिलाओं को दे...