पूर्णिया, सितम्बर 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत बिहार की 75 लाख से अधिक महिलाओं को डीबीटी के जरिए प्रत्येक कोRs.10,000 की राशि उनके खातों में भेजी गई। इस अवसर पर पूर्णिया विधायक विजय खेमका ने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एनडीए सरकार का ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि केवल पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में ही 23,570 महिलाओं के खाते में रोजगार के लिए प्रति महिला 10,000 की राशि सफलतापूर्वक पहुंच चुकी है। विधायक ने कहा मोदी पर देश की जनता का अटूट भरोसा है। डबल इंजन की सरकार में मोदी और नीतीश कुमार जो कहते हैं, वह करते हैं। अभी फ्री राशन, फ्री बिजली,...