पूर्णिया, सितम्बर 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। महिलाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार की प्रमुख योजना मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा राज्यस्तरीय समारोह में किया गया। इस अवसर पर जिला समाहरणालय के महानंदा सभाकक्ष से जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार एवं सैकड़ों जीविका दीदियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार से एक महिला को उद्यमी के रूप में स्थापित करना है। इसके तहत पहली किस्त के रूप में 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी। आगे चलकर आवश्यकता अनुसार 2,00,000 रुपए तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध होगी। योजना के माध्यम से लाभार्थी महिला को प्रत्यक्ष लाभ हस...