वाराणसी, जनवरी 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष परेड की थीम मिशन शक्ति एवं महिला सशक्तिकरण पर होगी। परेड में मार्चपास्ट की सभी टोलियां महिला पुलिसकर्मियों की होंगी, जिसमें महिला कमांडो दस्ता, स्कूटी दस्ता तथा घुड़सवार दस्ता सम्मिलित रहेगा। परेड की कमान एसीपी (अंडर ट्रेनिंग) मानसी दहिया संभालेंगी। पुलिस आयुक्त ने मृतकों के परिजनों को सौंपा चेक वाराणसी। पुलिस कमिश्नर कैम्प कार्यालय में शक्रवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने हृदयाघात से हुई दो मुख्य आरक्षी की पत्नी को दिया 20-20 लाख रुपये बीमा धनराशि का चेक सौंपा। इन्द्रजीत सिंह व वीरे...