गुमला, जनवरी 22 -- घाघरा प्रतिनिधि। महिला सशक्तिकरण का प्रेरक संदेश लेकर साइकिल यात्रा पर निकली पर्वतारोही पी. समीरा ख़ान गुरुवार को घाघरा पहुंचीं। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, नवडीहा और सॉलिटेयर एजुकेशनल एकेडमी मकरा में समारोह का आयोजन कर उनका स्वागत किया गया। पी. समीरा खान आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले की निवासी हैं और वर्ष 2025 में उन्होंने अनंतपुर से साइकिलिंग की शुरुआत की थी। वे करीब 3,500 किमी की साइकिल यात्रा करने का लक्ष्य लेकर निकली हैं। उनका अंतिम उद्देश्य माउंट एवरेस्ट तक पहुंच कर यह साबित करना है कि महिलाएं हर चुनौती और हर ऊंचाई को पार कर सकती हैं। घाघरा पहुंचने पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि अगर इंसान के भीतर हौसला और आत्मविश्वास हो तो कोई भी अपनी मंजिल हासिल कर सकता है। उनकी यात्रा ने विशेष कर बालिकाओं के बी...