अररिया, नवम्बर 6 -- पिछले 58 वर्षों में हुए 14 विधान सभा चुनावों में केवल 28 महिलाओं ने लड़ा चुनाव 11 अपने बलबूते निर्दलीय उतरी थीं मैदान में सिर्फ पांच महिलाओं को प्रमुख दलों ने अब तक दिया है टिकट परवेज आलम अररिया, संवाददाता महिला सशक्तिकरण का दवा करने और अपने पक्ष में वोट करने के लिए महिला मतदाताओं को तरह तरह से लुभाने वाले राजनीतिक दलों की सच्चाई ये है कि कोई भी प्रमुख राजनीतिक दल आधी आबादी को राजनीति में वाजिब हिस्सेदारी देने को तैयार नहीं है। इस बात की गवाही पिछले 58 वर्षों के दौरान हुए बिहार विधान सभा चुनाव के आंकड़े देते हैं। वर्ष 1962 से लेकर वर्ष 2020 तक हुए विधान सभा चुनाव में जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से कुल मिला कर केवल 28 महिला उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में उतरी हैं। जबकि वर्ष 2020 तक कुल मिलाकर जिले में 903 प्रत्याशी ...